मथुरा || थाना गोविंद नगर के अंतर्गत पुलिस चौकी बिरला मंदिर की मिलीभगत से बी.सी. गोयल के पीछे वाले रास्ते व खादर में चल रहा बड़े पैमाने पर खनन रात भर क्षेत्रीय जनता सो नहीं पाती है ट्रैक्टर रात भर रास्तों से गुजरते हैं बिना परमिशन के मिट्टी खनन जारी है सूत्रों ने बताया है थाना गोविंद नगर और चौकी बिरला मंदिर प्रभारी से सेटिंग गेटिंग कर रात भर मिट्टी खनन जारी रहता है यह खनन माफिया लंबे समय से रात दिन खनन करता है लेकिन इस ओर खनन विभाग का कोई ध्यान नहीं है जब कि पर्यावरण विभाग से इनको एनओसी की जरूरत होती है यह लोग खुलेआम खनन करते रहते हैं और प्रशासन मूकदर्शक बनकर अपने निजी फायदे के चलते तमाशबीन बना रहता है अगर लोग खनन संबंधित शिकायत भी करें तो यह लोग बहाने बनाकर उल्टी-सीधी बातें कर उन्हें फिसलाने में ही अपनी भलाई और खनन माफिया की भलाई समझते हैं जिला प्रशासन किसी भी हाल में खनन माफियाओं का विरोध करने को तैयार नहीं है जब कि मुख्यमंत्री द्वारा जो निर्देश जारी हैं उनमें से एक का भी पालन यह लोग नहीं करते हैं।
उप जिलाधिकारी कि नींद कब टूटेगी जब पूरा पर्यावरण खनन माफिया बर्बाद कर देंगे या बहुत गहरे गड्ढे कर देंगे या कुछ और करवाना चाहते हैं आखिर जिला प्रशासन चाहता क्या है क्यों खनन माफियाओं पर रोक नहीं लगा रहा है।
सूत्र का कहना है गोविंद नगर निवासी हरकेश जो कि खनन माफिया है रात भर पलसर बाइक से अपने खनन वाहनों की पेट्रोलिंग करता है और पुलिस की मिलीभगत से रात भर खनन कराता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know