रक्तदान महादान सेवा समिति द्वारा भगतसिंह , राजगुरु , सुखदेव बलिदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ ..
धार-रक्तदान महादान सेवा समिति के माध्यम से अंतर् राष्ट्रीय रक्तदान व HLA टेस्ट कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें विधायक नीना विक्रम वर्मा , धार कलेक्टर श्री आलोक कुमार जी व सिविल सर्जन डॉ अनुसुइया गवली
, CMO डॉ.पवैया जी ,
ब्लड बैंक अधिकारी डॉ अनिल वर्मा जी ने माँ सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर ,लाल फीता काट के शिविर का शुभारंभ किया गया
आज के इस शिविर कैम्प में 225 से अधिक युनिट ब्लड एकत्र कर भोज हॉस्पिटल धार में संग्रहित किया है जो थैलेसिमिया व सिकल सेल एनीमिया व गंभीर रक्त की कमी वाले मरीज को लगाया जाएगा ।
सभी अधिकारी ने समिति की कार्य की प्रशंसा की व आयोजन की बधाई दी
आज इस तरह का रक्तदान शिविर देश_भर में लगभग 1500 + से अधिक शिविर NIFAA का आयोजन किया गया है ,
वंही धार में समिति संवेदना अभियान का हिस्सा बनी
संगठन इस प्रकार का रक्तदान शिविर आयोजित करके पूरे देश मे (90,000 unit ) यूनिट्स ऑफ ब्लड इन ए डे टू रजिस्टर ( गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड) बनाया जा रहा हैं जो अंतरराष्ट्रीय रक्तशिविर का रूप प्रदान करेगा
वंही थैलेसिमिया से पीड़ित 15वर्ष से कम उम्र के बच्चों निःशुल्क HLA typing किया जाएगा जो 12000रु कीमती जर्मन किट GIFT संस्था के श्री मदन चावला जी व फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट गुरुग्राम के हेमेटोलोसिस्ट व अस्ति मज़्ज़ा प्रत्यारोपण एक्सपर्ट डॉक्टर विकास दुवा जी ने संस्था के कैम्प में आकर सेवा दी सभी बच्चों की कॉउंसिलिंग कर उन्हें मार्गदर्शन दिया व धार में समिति के द्वारा 35बच्चों का निःशुल्क HLA टेस्ट लिया गया जो जर्मन जांच के लिए भेजे जाएंगे और वंहा से 2माह के अंतराल में रिपोर्ट भेजी जाएगी ये इस जांच से जो BMT (बॉन मेरो ट्रांसप्लांट) के लिए बहुत जरूरी होता है उसके बाद BMT करवाकर ये थैलेसिमिया से पीड़ित बच्चे थैलेसिमिया से मुक्ति पा सकते है और सामान्य बच्चों की तरह जीवन जी सकते है ।समिति के अध्यक्ष डॉ.आर.सी.मौर्य , रितेश डावर, दीपक वर्मा , अजय भाभर ,लखन बुन्देड़, पवन वर्मा ,रवि भाभर, रजत खत्री ,अमन भूरिया, कीर्तिमान पटेल के प्रयासों से शिविर संपन्न हुआ !
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know