*डही तहसील के सिलकुआ में बलाई समाज की बैठक संपन्न*
डही-मप्र बलाई समाज महासंघ तहसील इकाई डही में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमृत बावीसा जी के मार्गदर्शन में सिलकुआ गांव में मुख्य अतिथि प्रदेश सदस्य श्री सोहन शिन्दे मनावर, जिला सलाहकार श्री आर आर भगोरे, संरक्षक डॉ बी एल चौहान , गंधवानी तहसील संरक्षकश्री वालिया चौहान की उपस्थिति एवं जिलाध्यक्ष श्री एफ एस जगदाले की अध्यक्षता में सदस्यता अभियान चलाकर समाज को संगठित करने के लिए ब्लाक अध्यक्ष श्री पंकज गोयल व कमल किशोर गर्ग द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन रविवार को बाबा साहेब डॉ अंबेडकर जी के फोटो पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया।
बैठक में डही तहसील के पूर्व अध्यक्ष श्री मंजीलाल जामुने द्वारा स्वेच्छा से पद त्याग कर श्री संजय सोलंकी का नाम तहसील अध्यक्ष के लिए प्रस्तावित किया गया। जिसका सभा में उपस्थित डही तहसील के समस्त समाज जनों ने समर्थन किया। श्री संजय सोलंकी को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष श्री जगदाले द्वारा कार्यवाहक तहसील अध्यक्ष घोषित किया गया ,तथा श्री आर एल गर्ग को डही तहसील प्रभारी नियुक्त किया गया ।श्री गर्ग जी के मार्गदर्शन में 30 अप्रैल 2021 तक डही तहसील में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। बैठक में विशेष अतिथि के रुप में कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्री धन्नालाल सूर्यवंशी , जिला सलाहकार श्री हेमराज पांडे, जिला संगठन महासचिव सखाराम जगदाले, धरमपुरी तहसील अध्यक्ष विक्रम वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल जगदाले जिला प्रतिनिधि मांगीलाल सूर्यवंशी ,मनावर तहसील संरक्षक श्री मुकेश बागेश्वर, श्रीदिलीप सोलंकी ,श्री रेवाराम अलोने ,गणेश कवारे, राजेंद्र सूर्यवंशी, संतोष कोटे, श्री पन्नालाल सावनेर ,श्री रितेश चौहान, श्रीमती अनिता सोलंकी, श्रीमती रेणुका सोलंकी, श्रीमती मंगला सोलंकी, बलराम भंवर की उपस्थिति में, मनावर तहसील अध्यक्ष श्री दिनेश रावल, महिला प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष श्रीमती डॉ मोनिका खेडेकर, महासचिव शैलेंद्र सोलंकी, संगठन महासचिव ,जितेश जाजमे, गंधवानी तहसील अध्यक्ष दिनेश सूर्यवंशी को जिला अध्यक्ष द्वारा नियुक्ति पत्र दिए गए ।बैठक में राजगढ़ के समाजसेवी श्री ओंकार सिंह सोलंकी द्वारा प्रत्येक तहसील अध्यक्ष को को बाबा साहब डॉ अंबेडकर की पुस्तकें वितरित की गई ।कार्यक्रम का सफल संचालन कुक्षी तहसील अध्यक्ष श्री शांतिलाल दौणे एवं आभार प्रदर्शन श्री आर एल गर्ग ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know