औरैया // शहर के बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड में आरोपी सपा एमएलसी कमलेश पाठक, उनके दो भाई संतोष पाठक, रामू पाठक व उनके साथियों पर मंगलवार को चार्ज नहीं लग सका मामले की सुनवाई कर रही एमपी-एमएलए कोर्ट में कमलेश पाठक के आगरा जेल से न आने के कारण अब अगली सुनवाई दो अप्रैल को होगी 15 मार्च 2020 को शहर के नारायनपुर मोहल्ला स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में हुई गोलीबारी में अधिवक्ता मंजुल पांडेय व उनकी बहन सुधा चौबे की मौके पर मौत हो गई थी दिनदहाड़े हुए इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने सपा एमएलसी कमलेश पाठक, उनके छोटे भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख संतोष पाठक, रामू पाठक, गनर अवनीश समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सभी आरोपितों को आगरा, फीरोजाबाद, इटावा, उरई जेलों में अलग-अलग निरुद्ध किया गया है सभी आरोपितों पर पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में प्रस्तुत की इस मुकदमे का विचारण विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट रजत सिन्हा के समक्ष होना है मंगलवार को हत्याकांड के सभी आरोपितों को कोर्ट में उपस्थित होना था मुख्य आरोपी सपा एमएलसी कमलेश पाठक सेंट्रल जेल आगरा से कोर्ट में हाजिर नहीं हो पाए अभियोजन की ओर से पैरवी कर रहे एडीजीसी अरविंद राजपूत ने बताया कि सभी आरोपितों पर आरोप तय करने के लिए दो अप्रैल की तिथि तय की गई है सेंट्रल जेल आगरा के जेलर को इस बाबत सूचना दी गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know