NCR News:देश में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को टीके लगाए जा रहे हैं। चार दिन में कुल 16.17 लाख बुजुर्गों को टीके की पहली डोज लग चुकी है। देश में गुरुवार को 16 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा 13.9 लाख टीके लगे। पर देश में 60 पार के सांसदों में टीके को लेकर उत्साह कम है।जबकि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीके के प्रति भरोसा बढ़ाने के लिए पहले ही दिन खुद इसे लगवाया था। दोनों सदनों में कुल 777 सांसद हैं, इनमें 366 की उम्र 60 से ऊपर है। दैनिक भास्कर ने सांसदों को टीका लगने की पड़ताल की, तो सामने आया कि 8 राज्यों में सिर्फ 50 सांसदों ने अब तक टीका लगवाया।राजस्थान में राजेंद्र गहलोत टीका लगवाने वाले अकेले सांसद हैं। बाकी अधिकांश का कहना है व्यस्त हैं, फ्री होने पर देखेंगे। जदयू सांसद आरपी मंडल ने कहा, ‘हाल में कोरोना मुक्त हुआ हूं, मुझे टीका नहीं लगवाना है।सांसद राधामोहन सिंह, महाबली सिंह, छेदी पासवान, दिनेश चंद्र ने कहा कि अभी संसदीय क्षेत्र में हैं, संसद सत्र के लिए दिल्ली जाने पर वहां टीका लेंगे। सांसद रामविचार नेताम ने भी संसद में टीका लगवाने की बात कही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने