उतरौला (बलरामपुर) 
अपर आयुक्त देवीपाटन मंडल राकेश चंद्र शर्मा ने बुधवार को तहसील का वार्षिक मुआयना किया। मुआयने के दौरान एसडीएम, तहसीलदार व तहसीलदार न्यायिक के कोर्ट पर चल रहे वादों से संबंधित पत्रावलियों का निरीक्षण किया। मुकदमों के ऑनलाइन फीडिंग का भी निरीक्षण किया। रजिस्ट्रार कानूनगो के पटल के निरीक्षण के दौरान सेवा पुस्तिकाओं का निरीक्षण किया। भूलेख कक्ष के निरीक्षण के दौरान लंबित वरासत मामलों को समय से निस्तारित करने का निर्देश दिया। ग्रामसभा पटल व दैवी आपदा पटल पर एक लेखपाल की तैनाती होने पर दोनों पटलों के कार्य निष्पादन में प्रभाव होने की बात तहसीलदार रोहित मौर्य ने बताई। संग्रह विभाग के निरीक्षण के दौरान राजस्व वसूली की प्रगति की जानकारी पटल प्रभारी धनीराम से ली। राजस्व अभिलेखागार के निरीक्षण के दौरान पुरानी पत्रावलियों को बेतरतीब देखकर उन्हें व्यवस्थित करने व कमरे को दीमक व नमी से मुक्त रखने के निर्देश दिए। महिला हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मी से अब तक प्राप्त शिकायतों के बारे में जानकारी ली। एनआइसी व बीआरसी कक्ष का निरीक्षण कर पंचायत चुनाव के मतदान की तैयारियों की समीक्षा की। तहसीलदार न्यायिक नरेंद्र राम, रजिस्ट्रार कानूनगो राम शब्द, मंशाराम पांडेय,  किशुनलाल, अनिल श्रीवास्तव, नितिन कुमार, नौरंग सिंह समेत सभी संबद्ध पटल प्रभारी मौजूद रहे।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने