इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के खिताबी मुकाबले में मेजबान टीम ने बाजी अपने नाम कर ली। सचिन की कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स की टीम ने शनिवार को रायपुर में खेले गए रोमांचक मुकाबले को 14 रन से जीत लिया और खिताब पर कब्जा जमाया। इंडिया लीजेंड्स की तरफ से युवराज सिंह, युसूफ पठान और इरफान पठान ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। 
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स की टीम ने टॉस जीतकर इंडिया लीजेंड्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। जवाब में इंडिया लीजेंड्स की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही और उसे 35 रन के स्कोर पर वीरेंद्र सहवाग (10), बद्रीनाथ (7) रन के रूप में दो बड़े झटके लगे। हालांकि इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने 23 गेंदों में 30 रन बनाए और युवराज सिंह (41 गेंदों में 60 रन) के साथ मिलकर 43 रनों की अहम साझेदारी की। बाद में युवराज और युसूफ पठान (36 गेंदों में 62 रन) के बीच 85 रनों की साझेदारी हुई और इंडिया लीजेंड्स ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 181 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से सनथ जयसूर्या, रंगना हेराथ, फरवीज महरूफ और वीररत्ने ने एक-एक विकेट हासिल किए।   

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने