होली और शब-ए-बारात पर्व को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, हुड़दंगियों पर होगी कड़ी कार्रवाई- राजीव श्रीवास्तव
 गिरजा शंकर गुप्ता
 अंबेडकर नगर 24 मार्च 2021। होली और शब-ए-बारात पर्व को लेकर पूरी तरह से एहतियात बरते जा रहे हैं. होली के मौके पर लोगों की हर गतिविधि पर नजर रखी जाए, जिससे होलिका दहन के समय कोई विवाद न हो. संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की टुकड़ी तैनात की जाएगी।
कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. नए मामलों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. महामारी की दूसरी लहर की आशंका के बीच त्योहारों पर सार्वजनिक रूप से मनाए जाने वाले कार्यक्रमों पर  प्रशासन निगरानी करती रहेगी.  होली के मौके पर हुड़दंग फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जाएगी. साथ ही अवैध शराब और धंधेबाजों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया  जा रहा है।होली के मौके पर पुलिस के जवानों को चौक-चौराहों पर तैनात किया जाएगा. बाइक पेट्रोलिंग भी गली-गली और ग्रामीण क्षेत्रों की जाएगी. ताकि पर्व को लोग शांति और अमन-चैन के साथ मना सके।थानाध्यक्ष बेवाना  राजीव श्रीवास्तव ने के लोगों से अपील की कि कोविड 19 और शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए होली मनाई जाए। इसमें प्रशासन सहयोग करेगा। थानाध्यक्ष  बेवाना ने लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि होली के मौके पर दूसरे समुदाय के लोगों को जबरन रंग न लगाया जाए. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से जो भी नियम जारी किए जाएंगे उनका पालन करना होगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने