अंबेडकर नगर
जलालपुर शहर में एक दलित पल्लेदार ने शराब के चलते समय ही दम तोड़ दिया घटना होली के दिन की फरीदपुर निवासी खन्ना नामक दलित गल्ला व्यवसाई के यहां पल्लेदारी करके अपना जीवन यापन करता था सब्जी मंडी के सामने वृंदावन के दुकान के सामने पड़ा हुआ था उसे व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा मन्नू ने सड़क से उठाकर किनारे किया मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए डायल 112 पर फोन करने को कहा डायल 112 पर कॉल करने के बाद पहुंची एंबुलेंस जलालपुर में युवक को भर्ती करवाया लेकिन उसकी हालत बिगड़ते देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल refer कर दिया जिला अस्पताल में मौत से फरीदपुर में तो कोहराम मचा ही कई अनुत्तरित सवाल भी छोड़ दिया आप तो कहीं शराब तो मिलावटी नहीं था अथवा उसका कोई अंग पहले से ही तो नहीं खराब था ऐसे तमाम फिजाओं में गूंज रहे हैं जिनका उत्तर मिलना शेष है लोगों का कहना है कि जब आबकारी विभाग द्वारा ओवर रेटिंग शराब बिकवा सकती है तो क्या पता मिलावटी शराब भी दुकान पर बिक्री करवा सकती है? यह प्रश्न जनता के मुंह से मुखर हो रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने