मथुरा || मांट क्षेत्र के गांव डांगोली तिराहे पर गुरुवार को बस में हाईटेशन लाइन से करंट आने पर एक 25 वर्षीय करीब श्रद्धालु की मौत हो गई।वहीं आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए।प्राप्त जानकारीके अनुसार गुरुवार को रंगभरनी एकादशी पर वृंदावन से परिक्रमा कर लौट रहे श्रद्धालुओ की बस में डांगोली तिराहे पर करंट आ गया।जिससे बस की छत पर बैठे 25 वर्षीय गोल्डी पुत्र हरिओम निवासी महगौरा थाना पिसावा जिला अलीगढ़ की मौत हो गई।वही करंट की चपेट में आने से तारा पत्नी श्रीपाल दुर्गेश पुत्री ओंकार सिंह राजवती पत्नी कालीचरण सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक युवक बस की छत पर चढ़ा तो वह ग्यारह हजार हाईटेशन लाइन के करंट की चपेट में आ गया।जिससे बस के चारों तरफ से चिंगारी निकलने लगी।
जिसमे कई लोग झुलसकर घायल हो गए।घायलो को स्थानीय पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांट पर भर्ती कराया।जहां से तीन की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल मथुरा रेफर किया गया।हादसा होने के बाद एसडीएम मांट श्याम अवध चौहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांट पहुंचे और बताया की पार्किंग में बस को खड़ा न करके सड़क किनारे खड़ा किया गया था।उसके बाद यह हादसा हुआ है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांट के चिकित्सा अधीक्षक डां विकास जैन ने बताया कि मृतक के शव को जिला अस्पताल के लिए भेजा गया है।और तीन घायलों को जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know