*आग से आधा दर्जन गृहस्थी जल कर हुई राख*
गोंडा। अज्ञात कारणों से लगी आग से करीब आधा दर्जन घरों की गृहस्थी जल कर राख हो गई। सूचना के बावजूद मौके पर दमकल नहीं पहुंची। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।
थाना क्षेत्र के लव्वाबीरपुर गांव में शनिवार की दोपहर करीब दो बजे बलिकरन के घर में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरे घर को आग ने अपने आगोश में ले लिया।
शोर सुन कर जब तक गांव वाले पहुंचे तब आग ने आग की लपटों नें गीता देवी, सीता सरन, गोगई, लल्लन, शिव शंकर, शिव कुमार के घरों को अपने आगोश में ले लिया।
गांव वालों के अथक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पूरे घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंचे निवर्तमान प्रधान जितेंद्र तिवारी नें बताया कि आग लगने की सूचना पर तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई, लेकिन घंटों बाद भी दमकल नहीं पहुंची है।
आग से करीब नौ घरों के लाखों का सामान जलकर राख हुआ है। लेखपाल को मौके पर जाकर मुआयना करके रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजने के लिए कहा गया है। लोगों को उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
गोंडा से अरविंद पांडे की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know