दशाश्वमेध थाने की सिपाही की करतूत से श्रद्धालु बहुत आहत हैं। गोदौलिया-दशाश्वमेध घाट मार्ग पर गरीब महिला रुद्राक्ष व उसकी माला बेच रही थी। इस दौरान थाने के सिपाही सुधीर कुमार सिंह ने जूते से रौंद दिया। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कप्तान अमित पाठक तक बात पहुंच गई। उन्होंने तत्काल प्रभाव से सिपाही को लाइन हाजिर करते हुए जांच बैठा दी है।
महिला सड़क किनारे बैठकर रुद्राक्ष की माला बेच रही थी। इसी बीच दोपहर में सिपाही पहुंचा और उसे हटाने लगा। अचानक जूते से रुद्राक्ष को रौंदने लगा। जूते के नीचे हाथ लगाकर गरीब महिला मिन्नत करने लगी। इस बीच किसी ने तस्वीर ले ली। तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इसकी निंदा की जाने लगी। किसी ने इसकी शिकायत एसएसपी से की। जिस पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई की। उधर, सिपाही का कहना था कि माला को जूते से रौंदने वाली बात गलत है। वह केवल महिला को रास्ते से हटा रहा था। ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know