*आजादी का अमृत महोत्सव*
_चित्रकला , निबन्ध व देशभक्ति पर नृत्य में छात्राओं ने लिया भाग_
कुक्षी - आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गतआयोजित कार्यक्रमों के सन्दर्भ में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य महेश चतुर्वेदी ने बताया कि 18 छात्राओं ने चित्रकला , 22 छात्राओं ने निबन्ध व हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी के एक- एक समूह ने देशभक्ति आधारित नृत्य कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभायी । आयोजित तीनों गतिविधियों में छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । चित्रकला में हाइस्कूल स्तर पर लक्षिता - लालसिंह नीरवे , उर्मिला - लालसिंह चौहान व निकिता- बाबूलाल काग क्रमशः प्रथम , द्वितीय व तृतीय रही । हायर सेकेंडरी स्तर पर नन्दिनी - राजेन्द्र राठौर , पायल- पवन सामले व आशा-केरमसिंह गवली क्रमशः प्रथम , द्वितीय व तृतीय रही । निबन्ध में हाइस्कूल स्तर पर हर्षिता- प्रकाश राठौर अक्शा-शकील मंसूरी व भूमि- दिनेश भँवर प्रथम द्वितीय व तृतीय रही ।हायर सेकंडरी स्तर पर दिव्या- जगदीश सोलंकी , माही- जगदीश- परिहार व निशा- कैलाश लछेटा प्रथम , द्वितीय व तृतीय रही । स्लोगन प्रतियोगिता में चम्पा - काशीराम प्रथम , अर्चना - पप्पूसिंह द्वितीय व चेल्सी - कमल तृतीय रही । देशभक्ति नृत्य में हाईस्कूल स्तर पर कक्षा 10 वीं समूह की दीक्षा - अमृत चौहान , अक्शा - शकील मंसूरी , हर्षिता - प्रकाश राठौड़ , खुशी - कमल चौहान व फाल्गुनी - सुरेश सरगरा प्रथम व हायर सेकेण्डरी स्तर पर कक्षा 11 वीं की प्रियांशी - अजय नामदेव , नेहा - दिनेश सिंगोरिया , दिव्या - जगदीश सोलंकी , इशिता - कैलाश सोलंकी , जयंती - घीसालाल कुड़ेश दिव्या - संतोष कोटे व अलिशा - शहजाद मकरानी द्वितीय रही । वरिष्ठ शिक्षक बी. एल. गेहलोत , मनोज साधु व विनय खामगांवकर ने आजादी के लिए योगदान देने वाले वीर सपूतों व महापुरुषों की जानकारी दी ।
संस्था के वरिष्ठ शिक्षक नरेन्द्र सिर्वी के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रमों में कविता मुकाती , प्रेमलता गुप्ता , आशा वर्मा , शालिनी चाष्टा , गीता मुझाल्दा , निशा सिर्वी , पिंकी शिन्दे , सुनिता गुप्ता , जगदीश गुप्ता , लक्ष्मणसिंह जामोद , वासुदेव पाटीदार , नीतेश गोयल , सुमित खोड़े , राकेश अलंसे , धर्मेन्द्र राठौर , अनिल पाण्डेय , दिलीप चौहान , प्रतापसिंह मुझाल्दा , मोहनसिंह भिड़े , आनन्द पाण्डेय आदि ने सहयोग दिया । सभी प्रतिभागियों को संस्था की ओर से आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know