अयोध्या..
आज भी बैंकों में हड़ताल का व्यापक असर दिखा...
बैकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मिकों की दो दिनों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है, पहले दिन बैंक कर्मिकों के हड़ताल का व्यापक असर रहा वही आज बैंक कर्मिकों की दूसरे दिन की हड़ताल ने आम आदमी के साथ व्यापारिक क्षेत्र पर भी हड़ताल का काफी असर पड़ा | आम लोगों को बैंक से रुपयो का लेन देन न होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ | सभी बैंक कर्मिक बैंक निजीकरण के विरोध में सरकार की नीतियो का घोर विरोध किया और साथ ही बैंक निजीकरण को वापस लेने की अपनी मांग को बुलंद की |
अयोध्या नगर के यूनाइटेड फोरम आंफ बैंक यूनियंस अयोध्या ईकाई के सभी बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल को प्रभावी बनाने के लिए बैक के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं | यूनाइटेड फोरम आंफ बैंक यूनियंस के संयोजक श्री सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि बैंक की हड़ताल राष्ट्रीयकृत बैकों को कारपोरेट घरानों व पूंजीपतियों से बचाने के लिए किया गया है | इस हड़ताल में सेन्ट्रल बैंक, स्टेट बैंक, बड़ौदा ग्रामीण बैंक आदि के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए|-------++संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर+
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know