अंबेडकरनगर जिले मे महिलाएं मातृशक्ति के रूप में जानी जाती हैं अच्छे समाज का निर्माण महिला एवं पुरुष दोनों के सहयोग से होता है केंद्र एवं राज्य सरकार देश की महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के माध्यम से सराहनीय योगदान कर रही है और सबका साथ सबका विकास के नारे को साकार कर रही है । उक्त बातें आलापुर विधायक अनीता कमल ने महिला सशक्तिकरण एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित महिला सशक्तिकरण समारोह में क्षेत्र की महिलाओं को आवास की चाभी एवं खेल सामग्री के साथ सिलाई कढ़ाई मशीन वितरित करते हुए कहीं । आपको बता दें कि विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित महिला सशक्तिकरण के लिए युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन सामग्री वितरित की गई इस दौरान प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी गई तथा उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास विभाग द्वारा टेलरिंग शॉप योजना के अंतर्गत सिलाई मशीन वितरित की गई । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आलापुर विधायक अनीता कमल रही जबकि विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख जहांगीरगंज धर्मराज यादव रहे कार्यक्रम का संचालन खंड विकास अधिकारी आरके चौरसिया की अध्यक्षता में अशोक कुमार यादव ने किया ।और वही कार्यक्रम में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग ने दर्जन भर महिला मंगल दलों को प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी अखण्ड सिंह की उपस्थिति में प्रोत्साहन सामग्री वितरित किया।उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास विभाग निगम द्वारा 25 महिलाओं को दो सिलाई मशीन टूलकिट दो स्टूल व प्रेस वितरित किया । प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के पचास लाभार्थियों को मुख्य अतिथि ने चाभी सौंपी और विधयाक ने कहा वर्ष 2020-21 में कुल 1441लक्ष्य के सापेक्ष 1403 लाभार्थियों को चालीस हजार की प्रथम क़िस्त कहते में जा चुकी है जबकि 741को द्वितीय क़िस्त एवं 158 को तीसरी किस्त देते हुए 197 लाभार्थियों का आवास पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो चुका है । इस मौके पर कार्यक्रम में भाजपा नेता ज्ञानेन्द्र सिंह, महेन्द्र प्रताप वर्मा, विवेक सिंह, विधायक प्रतिनिधि अवधेश कमल,मुकर्रम खान, पंचायत रवि श्रीवास्तव,चन्द्रभूषण आदि लोगो के साथ भारी संख्या में लाभार्थी महिलाएं मौजूद रही।
महिलाएं मातृशक्ति के रूप में जानी जाती हैं अच्छे समाज का निर्माण महिला एवं पुरुष दोनों के सहयोग से होता है -आलापुर विधायक अनीता कमल
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know