शिवपुर स्थित गणेशपुर में दो मंजिला भवन पर शनिवार को नगर निगम ने बुलडोजर चलाया। एक पिलर को तोड़ दिया गया और कुछ अन्य हिस्सों को तोड़ने के बाद भवन स्वामी को चेतावनी दी गई। निगम के अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम की जमीन के एक हिस्से पर यह मकान बनाया गया था।
निगम की कार्रवाई शुरू होने के कुछ देर में ही स्थानीय लोग व अधिवक्ता पहुंचे और कार्रवाई का विरोध किया। एसीएम चतुर्थ के नेतृत्व में कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लोगों को समझाया और पीछे हटने को कहा। भवन स्वामी ने नगर निगम की संपत्ति पर कब्जा कर लिया था। क्षेत्र में चर्चा रही कि भवन स्वामी एक राजनीतिक दल से जुड़े हैं और पिछले वर्षों में नगर निगम के राजस्व विभाग व सदर तहसील के कर्मचारियों की सहायता से निगम की जमीन पर कब्जा किया था। कार्रवाई के दौरान अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार, जोनल अधिकारी वरुणापार वीके द्विवेदी समेत अन्य मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know