राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 14 मार्च को मां विंध्यवासिनी के दरबार में मत्था टेकने के बाद महुआरी स्थित देवरहा हंस बाबा आश्रम पहुंच कर हंस बाबा का आशीर्वाद लेंगे। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए आश्रम की साफ-सफाई और रंगाई-पुताई कराई जा रही है। इसके अलावा विंध्याचल के अमरावती स्थित अटल चौराहा से महुआरी आश्रम तक सड़क की मरम्मत कराई जा रही है। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर सड़कों को दुरुस्त कराने में जुटे हुए हैं।
राष्ट्रपति के मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। राष्ट्रपति का हैलीकाप्टर 14 मार्च को अष्टभुजा हैलीपैड पर उतरेगा। यहां से वे डाक बंगले पर पहुंच कर कुछ देर विश्राम करने के बाद मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने जाएंगें। अष्टभुजा डाक बंगले की रंगाई-पुताई कराई जा रही है। डाक बंगले के सभी फर्नीचर व बेड आदि बदला जा रहा है। डाक बंगले के आसपास साफ-सफाई भी करायी जा रही है। वहीं, हंस बाबा आश्रम की तरफ जाने वाली सड़क की भी मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया है। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर सड़कों की पैचिंग कराने में जुटे हुए हैं। हंस बाबा आश्रम की भी रंगाई-पुताई करायी जा रही है। हंस बाबा के कुटी के सामने टेंट भी लगवाया जा रहा है। उसी टेंट में राष्ट्रपति और उनके साथ आने वाले लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। वहीं हंस बाबा टेंट के ठीक सामने स्थित मंच से अपना आशीर्वाद देंगे। जिले के आला अधिकारी व्यवस्था बनाने में जुटे हुए है ताकि कोई कमी न रहने पाए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know