आधा दर्जन गांवों में चैपाल लगा समस्याओं से रूबरू हुए विधायक
0 ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में दी विस्तृत जानकारी
रामपुरा (जालौन)। क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन द्वारा रविवार को विकास खण्ड के ग्राम मजीठ, खैरई, जमरेही, लोधीपुरा, कंझारी आदि सहित कई गांवांे में जनचैपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी।
विधायक ने सरकार के सुशासन में किये गये बीहड़ क्षेत्र के विकास की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार की स्वीकृति पर लगभग 30 करोड़ की लागत से सिद्धपुरा के नीचे बहने वाली नदी सिन्ध पर पुल का निर्माण कार्य आरम्भ हो गया हैं। जिसे 24 से अधिक गांव लाभांवित होंगे। रामपुरा से मध्यप्रदेश बॉर्डर तक स्टेट हाइवे को स्वीकृति मिल गई हैं। जिसका निर्माण कार्य शीघ्र ही आरम्भ हो जायेगा। ग्राम महटौली के कुड़ार नाले का कार्य भी शुरू करा दिया गया है, जिसकी अनुमानित लागत 1.61 करोड़ रुपये हैं। ये समस्याएं ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं में से एक थी। जो जल्द ही खत्म कर दी जायेगी। महेश कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि विधायक मूलचन्द्र निरंजन के प्रयास से क्षेत्र में गौशाला का निर्माण कराया गया हैं। जिससे ग्रामीणों को आवारा पशुओं से राहत मिल सके। गौशाला में गौवंश को साफ पानी, भूसा, बिजली की व्यवस्था की गई हैं। जिस जगह गौशाला की देखरेख सुचारू रूप से न हो रही हो तो ग्रामीण व किसान अपनी बात रख सकते हैं। जिससे समय रहते व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा सके। कार्यक्रम में विधायक के साथ विधायक प्रतिनिधि महेश सिंह राजावत, जयवीर सिंग सेंगर, मानसिंह मुखिया, विजय द्विवेदी, कीरत सिंह, शिवकुमार गौर, अमरसिंह पाल मई, ज्योतिष कुरोति, गजेन्द्र राजपूत, आनन्द तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो परिचय---
जन चैपाल को संबोधित करते विधायक मूलचंद्र निरंजन।



जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने