मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिकाओ को जुडो, कराटे का प्रशिक्षण क्लास 6 से 8 तक की बलिकाओ को आत्म रक्षा हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह व बी0 ई 0ओ0 शमशेर सिंह राणा व बालिका शिक्षा समंवयक सतेंद्र बहादुर जी के निर्देशन के अंतर्गत पू ० मा ० विद्यालय लिधियाई व सिकीटिहा मे जुडो, कराटे का प्रशिक्षण खेल प्रशिक्षक संजीव पांडे के द्वारा दिया गया, प्रशिक्षक द्वारा बताया गया की की ट्रेनिंग एक माह की है इस ट्रेनिंग से बालिकाये शारीरिक एवम मानसिक रूप से फिट रहे एवम अपनी सेफ्टी स्वय कर सके, बालिकाओ को व्यायाम के साथ साथ अन्य कौशल भी सिखाये गए अटैक के लिए अपर पंच, मिडिल पंच, लोआर् पंच, डिफेंस के लिए आत्म सुरक्षा के कौशल सिखाये गए/ इस अवसर पर दोनो विद्यालय के प्रधानाध्यापक योगेंद्र त्रिवेदी, श्रवण गुप्ता, अशोक अवस्थी, आशुतोष मिश्रा, दीपक उपस्थित रहे
लखीमपुर खीरी --हिंदी संवाद से ब्यूरो चीफ अमित राठौर की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know