प्रतिमा पर एसिड फेंकने के मामले में सख्त कार्रवाई की मांग 
धार। बड़नगर में हनुमान जी की प्रतिमा पर अज्ञात तत्वों ने एसिड फेंका था। इस घटना के विरोध में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद्, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला धार मालवा प्रांत के पदाधिकारियों ने गृह मंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर भूपेन्द्र रावत को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पिछले 5 माह में प्रतिमाओं पर कालिख करना, आग लगाना जैसी कई घटनाएं हो चुकी है। हिन्दू समुदाय के देवी-देवताओं को अपमानित किया जा रहा है। इससे समाज में आक्रोश है। ज्ञापन में इंदौर, उज्जैन, बड़नगर सहित कई घटनाओं का उल्लेख किया गया है। दल के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि इस तरह की घटनाओं की पुनर्रावृत्ति होती है तो समाज स्वयं सबक सिखाने के लिए आगे रहेगा। वहीं घटना में लिप्त दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौराना जिलाध्यक्ष विजय चौधरी, मुकेश निगम नगर महामंत्री, दिनेश चौधरी, कमलेश राठौर, पवन बिंजवा, राजेश सिसौदिया, ललित, मोहित पटेल, घनश्याम सहित अन्य लोग मौजूद थे। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने