बनारस की किशोर कलाकार जयंतिका डे को देश की प्रतिष्ठित भारतरत्न एमएस शुभलक्ष्मी फेलोशिप प्राप्त हुई है। यह फेलोशिप शास्त्रीय संगीतमें विशिष्ट प्रतिभा प्रदर्शन करने वाले किशोर कलाकारों को प्रतिभा उन्नयन के लिए प्रदान की जाती है। मुंबई की संस्था षणमुखानंद संगीत सभा की ओर से दी जाने वाली फेलोशिप में जयंतिका डे को एक लाख रुपये मिलेंगे। जयंतिका नगर के वरिष्ठ शास्त्रीय गायक पं. देवाशीष डे की सुपुत्री हैं। देवाशीष डे ने बताया कि गत वर्ष मार्च में लॉकडाउन के बाद से जयंतिका ने लगातार ऑनलाइन कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। गायन के प्रति समर्पण के आधार पर जयंतिका को फोलेशिप के लिए उसे चुना गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने