NCR News:सेक्टर 58 थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर शव बाईपास रोड पर फेंकने का मामला सामने आया है। मृतक के पिता की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। अभी तक हत्यारों का सुराग नहीं लगा है। उधर थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी घटना की असलियत पता चल पाएगी। एक अन्य घटना में बुलेट से होटल में शराब पीने निकले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर ही है।गांव जाजरू निवासी सतपाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि गुरुवार को वह कोर्ट परिसर में था तभी सूचना मिली की मेरे बेटे नंद किशोर की हत्या कर किसी ने उसके शव को बाई पास रोड ठेके के पास फेंक दिया है। सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। गुरुवार को पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी सच्चाई पता चल पाएगी।दूसरी ओर बड़खल झील के पास एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक युवक ज्वेलरी शॉप चलाता था। बताया जाता है कि देर रात वह बड़खल के सरकारी होटल ग्रे फाल्कन में शराब पीने के लिए आया था। होटल से खाने पीने के बाद बाहर निकलने के बाद उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सेक्टर 29 निवासी हरीश के रूप में हुई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know