ओटीएस में प्रगति से तय होगी अफसरों की परफॉर्मेंस
ऊर्जा मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से की समीक्षा
उपभोक्ताओं का दरवाजा खटखटाएं
 ब्याजमाफी योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें
ओटीएस में बिल संशोधनों की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी
 सभी एमडी को दिए 100 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के निर्देश
 किसी भी उपभोक्ता का उत्पीड़न स्वीकार्य नहीं
 हर दिन एनर्जी ऑडिट कराने के निर्देश
 1912 से भी बताएं ओटीएस के फायदे


                                               लखनऊ, दिनांकः 27 मार्च, 2021


ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्री श्रीकांत शर्मा ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना ‘व्ज्ै’ की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने योजना के तहत बिल संशोधन की कार्रवाई में ढिलाई पर नाराजगी जताई। कहा कि उपभोक्ता की शिकायत पर तत्काल जांच कर बिल ठीक किया जाए। सभी पात्र उपभोक्ताओं को योजना का लाभ मिले यह सुनिश्चित हो। उन्होंने यह भी कहा कि योजना की प्रगति को एमडी व डायरेक्टर्स की परफॉर्मेंस से भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने निर्देशित किया कि यूपीपीसीएल एमडी प्रतिदिन डिस्कॉम का एनर्जी ऑडिट करें।

कहा कि ओटीएस में दक्षिणांचल डिस्कॉम की कुल प्रगति 20.39ः, मध्यांचल की 17.25 प्रतिशतए पूर्वांचल की 15.75 प्रतिशत, पश्चिमांचल की 35.29 प्रतिशत व केस्को की 57.40 प्रतिशत है। जबकि योजना समाप्त होने वाली है। अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक योजना के माध्यम से डिस्कॉम की पहुंच अभी तक सुनिश्चित नहीं की जा सकी। उन्होंने यूपीपीसीएल चेयरमैन से सभी डिस्कॉम की प्रगति की समीक्षा व जवाबदेही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हर एक उपभोक्ता को योजना का लाभ मिल जाये यह डिस्कॉम एमडी उपकेन्द्रवार सुनिश्चित करें। एक लाख से अधिक के बकायेदार उपभोक्ताओं के दरवाजे जरूर खटखटाये जाएं। अधिकारी उपभोक्ताओं को ओटीएस में पंजीकरण के लिए प्रेरित करें। उपकेंद्र पर काम कर रहे हर एक कार्मिक को जिम्मेदारी दी जाए। इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई न हो। 1912 के माध्यम से भी उपभोक्ताओं को ओटीएस के लाभ बताएं। किसी भी उपभोक्ता का उत्पीड़न स्वीकार्य नहीं है।

उन्होंने यूपीपीसीएल एमडी को निर्देशित किया कि मुख्यालय पर लंबे समय से टिके अधिकारियों के संबंध में स्थानांतरण नीति के तहत कार्रवाई करें। डिस्कॉम मुख्यालयों पर भी यह सुनिश्चित किया जाए। मुख्यालय का वर्क कल्चर बदला जाए। हर एक अधिकारी की परफॉर्मेंस उसे दिए गए काम के आधार पर तय हो। सभी को जवाबदेह बनाया जाए। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि होली में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो, इसके लिए अधिकारी आवश्यक व्यवस्थाएं कर लें। कहीं भी किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाय।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने