*लापता युवा व्यवसाई की हत्या* *मित्र ही निकला साजिशकर्ता*


*अयोध्या।*

 श्रृंगार हॉट अयोध्या के पान गुटखा मसाला व्यवसायी करुणा चौरसिया के लापता पुत्र का मामला। महाराजगंज थाना क्षेत्र में मिला लापता शिवम चौरसिया का शव। मृतक युवक के मित्र के द्वारा ही रची गई थी साजिश।

*अंतर जातीय प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या।*

*मृतक युवक का फैज़ाबाद सिटी की एक युवती से था गत वर्षो से चक्कर।*

पुलिस उससे कर चुकी हैं पूंछ तांछ। मृतक युवक की हत्या कर मुंह और हाथ बांधकर के  गहरे गड्ढे में गया था शव को दफनाया। पुलिस ने शव को लिया कब्जे में। अयोध्या के महराजगंज थाना क्षेत्र से मिली लाश।  बता दे कि 08 मार्च को देर शाम नगर कोतवाली क्षेत्र से युवक हुआ था रहस्यमय ढंग से लापता। कोतवाली अयोध्या के पुलिस को मिली सफलता। कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के उर्दू बाजार नयाघाट का रहने वाला था मृतक शुभम चौरसिया।------++अयोध्या ब्यूरो चीफ, डा०ए०के०श्रीवास्तव+

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने