मिर्जामुराद के बिहड़ा गांव में रविवार शाम साढ़े सात बजे के आसपास बाइकसवार दो बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर कक्षा-9 के 15 वर्षीय छात्र विनय यादव की हत्या कर दी। गोलीबारी की चपेट में आने से आठ वर्ष की एक बच्ची और डाककर्मी चिराग उर्फ गुरुप्रसाद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार छात्र की हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है जबकि चर्चाओं के अनुसार किसी पुराने विवाद में किशोर को निशाना बनाया गया।
घटना के समय विनय यादव हाईवे के किनारे पैदल जा रहा था। उसी दौरान लाल रंग की बाइक से आए दो बदमाशों ने उसे लक्ष्य कर फायरिंग शुरू कर दी। विनय बचने के लिए पास के एक मकान की ओर भागा मगर बदमाश उस पर पीछे से गोलियां दागते रहे। कई गोलियां लगने से विनय वहीं गिर पड़ा। उसे लोगों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसी दौरान मकान के बाहर खेल रहीं बच्चियों में आठ वर्षीय पंखुड़ी को भी पेट में एक गोली जा लगी। इससे मौके पर चीख पुकार मच गई। इस दौरान हमलावर भाग निकले। भागते वक्त उन्होंने बाइक से जा रहे 25 वर्षीय डाककर्मी चिराग को भी गोली मारी। चिराग भीषमपुर का रहने वाला है। वह सेवापुरी डाकघर में तैनात है। घटना की सूचना पर एसपी ग्रामीण, एसडीएम राजातालाब और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने घटना के संबंध में कई लोगों से पूछताछ की मगर कारण स्पष्ट नहीं हो सका। वहीं परिवार के लोग किसी रंजिश से इंकार कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know