NCR News:नोएडा। महाराष्ट्र-केरल समेत अन्य राज्यों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए गौतमबुद्घनगर प्रशासन अलर्ट हो गया है। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आरटीपीसीआर और एंटीजन किट से टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जिले में जहां-जहां दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या अधिक मिलेगी, वहां कोरोना के रेंडम टेस्ट कराए जाएंगे। अभी तक हर दिन 1000-1000 आरटीपीसीआर और एंटीजन जांच जा रही थी। अब दोनों को 500-500 बढ़ा दिया है। ताकि अधिकाधिक लोगों की जांच की जा सकें।डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि महाराष्ट्र और केरल में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पहले भी गौतमबुद्घनगर में दूसरे राज्यों से ही संक्रमण फैला था। एक बार फिर कुछ राज्यों में संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है। ऐसे में गौतमबुद्घनगर में पैर पसारने से पहले ही रोकने की पहल शुरू कर दी है। कुछ दिन से संक्रमण जांच दर कम थी और अब इसे बढ़ाने का निर्देश दिए हैं। इसके रेलेव स्टेशन, बस स्टैंड और दूसरे स्थानों पर रेंडम कोरोना जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट इंडिया अथॅारिटी से वेबिनार के माध्यम से वार्ता कर सूचनाएं मांगी गई है कि जो भी व्यक्ति एयरपोर्ट से गौतमबुद्घनगर आए तो उनकी सूची मुहैया करा दी जाए, ताकि उनकी जांच कराई जा सकें।
डीएम ने बताया कि जिले की सभी निगरानी कमेटियों को सक्रिय कर दिया है विशेषकर दिल्ली से आने वाले लोगों की ट्रैसिंग करने की जिम्मेदारी दी गई है। आनंद विहार, दिल्ली-गाजियाबाद रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से आने वाले लोगों की जानकारी लेकर उनकी जांच कराने पर जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा लक्षण वाले मरीजों की 100 फीसदी जांच कराने के लिए कहा गया है।
कॉल सेंटर के 18004192211 पर दें जानकारी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know