*डेहरी भगोरिया हाट में तहसीलदार सुनील जी डावर ने*पैदल घूम कर लिया* *जायजा ....*
*शांति से मनाए पर्व सभी से की अपील ...*
उत्साह आनंद मस्ती का पर्व भगोरिया पर्व आज से प्रारम्भ हुआ जिसकी शुरुआत आज डेहरी से प्रारम्भ हुई जहा प्रतिवर्ष ये पर्व हर्सोउल्लास से मनाया जाता है वही इस बार कोरोना के चलते शाशन के निर्देशानुसार पर्व को शांति के साथ शासन के निर्देशानुसार मनाने की व आपस मे दूरी व मास्क पहनने की अपील कुक्षी तहसीलदार सुनील जी डावर ने की ।
इस अवसर पर डेहरी चौकी प्रभारी उपाध्याय जी सहित अनेक प्रशानिक अमला ग्रामीणजन व पत्रकार गण उपस्थित थे ।।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know