NCR News:दिल्ली के द्वारका जिला की स्पेशल स्टाफ ने स्कूल बैग में हथियार रखकर तस्करी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने सात पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए तीनों बदमाश भरतपुर राजस्थान के रहने वाले हैं और पेशे से मजदूर और टेंपो चालक है और जल्द पैसा कमाने के लिए हथियार की तस्करी कर रहे थे।जिला पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव मुसईपुर,भरतपुर,राजस्थान निवासी ईसा मोहम्मद, आस मोहम्मद और हनीफ के रूप में हुई है। निरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में स्पेशल स्टाफ ने पिछले साल सितंबर माह में मोहन गार्डन इलाके से दो हथियार तस्कर ओमप्रकाश और शानू खान को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में बदमाशों ने बताया था कि हथियार तस्कर शिवरात्रि के आस पास हथियार की बड़ी खेप दिल्ली भेजने की तैयारी कर रहे हैं। इस खुलासा के बाद स्पेशल स्टाफ की टीम लगातार इलाके में निगरानी रख रही थी। इसी दौरान 5 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ हथियार तस्कर हथियार लेकर दिल्ली पहुंचे हैं।साथ ही बताया कि पुलिस से बचने के लिए बदमाश स्कूल बैग में हथियार लेकर आए हैं। 5 मार्च की रात गोयला डेयरी इलाके में स्कूल बैग ले जा रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बैग में पिस्टल और कारतूस मिले।पूछताछ में तीनों बदमाशों ने बताया कि वह मजदूरी और टेंपो चलाते हैं और जल्द पैसा कमाने के लिए तस्करी के धंधे से जुड़ गए। पुलिस की निगाह से बचने के लिए उनलोगों ने स्कूल बैग का इस्तेमाल किया था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know