K न्यूज़
बिग ब्रेकिंग
बहराइच
*नवांगतुक पुलिस अधीक्षक ने किया रोड मार्च*
आज जिलाधिकारी बहराइच शंभु कुमार, के साथ नवांगतुक पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने चार्ज लेते ही बहराइच में चलाया रोड मार्च
त्यौहार के मद्देनज किया रोड मार्च
होली और शबे -बरात त्यौहार पर लोगों को कराया एहसास प्रशासन पूरी तरीके से तैयार
त्यौहार के मद्देनजर बहराइच सुजाता सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री कुँवर ज्ञानंजय सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी तथा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, थाना दरगाह तथा पुलिस लाइन के पुलिस बल के साथ शहर मे रूटमार्च किया गया।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know