NCR News:आजादपुर मंडी में मंगलवार तड़के रूह कंपाने वाली घटना में दो युवकों को लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला। दोनों मृतकों पर चोरी करने का आरोप है। आनन-फानन में हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।दोनों आरोपियों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर महेंद्र पार्क थाना पुलिस ने मृतकों के खिलाफ भी चोरी की कोशिश और चोरी करते हुए पकड़े जाने का मामला दर्ज कर लिया है। मृतकों की शिनाख्त दिल्ली के भडोला गांव निवासी लोकेश (24) और जहांगीरपुरी निवासी वेद प्रकाश (24) के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।मृतक लोकेश के परिवार वालों का दावा है कि आरोपी हत्या करने के बाद लोकेश का शव बोरी में डालकर ठिकाने लगाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान परिवार वाले वहां पहुंचे और एक आरोपी को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक लोकेश अपने पिता संजय, पत्नी और दो साल के बेटे के साथ भडोला गांव में रहता था। उसका शादियों में ढोल बजाने का काम था।लोकेश की मां का देहांत हो चुका है और वह इकलौता बेटा था। उसके चचेरे भाई ऋषि ने बताया कि उनका परिवार पचास सालों से गांव में रहता है। लोकेश शादी ब्याह में ढोल बजत्रता था। लोकेश की बुआ पालम इलाके में रहती है। लोकेश का ससुराल भी पालम में है। सोमवार को लोकेश अपनी बुआ से मिलने पालम गया था। वहां से वह देर रात लौट रहा था।

तड़के करीब साढे सात बजे किराए पर -रिक्शा देने वाले राहुल ने लोकेश के चचेरे भाई को फोन कर बताया कि कुछ लोगों ने आजादपुर मंडी में उसके भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी है और उसके शव को बोरे में बंद कर रहे हैं। सूचना पर जब परिवार वाले वहां पहुंचे तो वहां एक शख्स मौजूद था। जो बोरे को बांध रहा था। उससे बोरे में सामान के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि इसमें कूड़ा भरा है, जिसे फेंकना है। परिवार वालों ने उसे बोरा खोलने के लिए कहा। उसमें लोकेश का शव था। परिवार वालों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसी बीच लोगों ने आजादपुर मंडी के ब्लॉक स्थित बेसमेंट में वेद प्रकाश के हाथ पांव बांधे हुए देखा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने