प्रेस नोट थाना-कोतवाली रूदौली - जनपद अयोध्या दिनांक 22.03.2021
*अवैध शराब बनाने व बेचने के बिरुद्द कार्यवाही*
श्री दीपक कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद-अयोध्या द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी रूदौली डा0धर्मेन्द्र कुमार यादव के कुशल पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी निरीक्षक महोदय श्री बिनोद बाबू मिश्रा के कुशल निर्देशन में दिनांक 20.03.2021 को मुखबीर की सूचना पर उ0नि0 ओम प्रकाश चौहान मय हमराह फोर्स के व आबकारी निरीक्षक टीम के सहयोग से ग्राम बारी में दबिश देकर से अभियुक्त 1. मुकेश पुत्र इन्दर उर्फ राजेन्द्र ,2.मनोज पुत्र इन्दर उर्फ राजेन्द्र, नि.गण ग्राम बारी थाना को0रूदौली जनपद अयोध्या थाना को0रूदौली जनपद अयोध्या की गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर कुल 95 लीटर अबैध अपमिश्रित नाजाजय शराब , शराब बनाने का उपकरण व यूरिया की बरामदगी किया गया तथा बरामदशुदा 2.5 कुन्तल लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया । अभियुक्त द्वारा अबैध शराब का निर्माण कर बेचा जाता था , जो कि काफी हानिकारक है जिसके सेवन से आमजनता के लोगो का जीवन संकट में है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 130/2021 धारा 60(2)EX ACT. व 272 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो को मा0 न्या0 भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-
1. 1. मुकेश पुत्र इन्दर उर्फ राजेन्द्र निवासी ग्राम बारी थाना को0 रूदौली जनपद अयोध्या
2. मनोज पुत्र इन्दर उर्फ राजेन्द्र निवासी ग्राम बारी थाना को0रूदौली जनपद अयोध्या
बरामदगी का विवरण- 05 प्लास्टिक की पीपीया व 01 प्लास्टिक का डिब्बा में कुल 95 लीटर अबैध अपमिश्रित शराब ,शराब बनाने का उपकरण ( टीन , एल्यूमिनियम का पतीला , नली ) ,यूरिया एक किलो ग्राम ,2.5 कुन्तल लहन ( जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया )
गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी का नाम गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी का नाम
उ0नि0 ओम प्रकाश चौहान आबकारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय
का0 अक्षय कुमार आबकारी निरीक्षक हृदय कुमार पाण्डेय
का0 विजय शंकर यादव आरक्षी आबकारी अनिल कुमार सिहं-------*डाक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know