*शिक्षित बिटिया तय करेगी भारत का बेहतर भविष्य*
बलरामपुर। शिक्षित बिटिया अब भारत के बेहतर भविष्य का रास्ता तय करेगी। निडर होकर पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां और दूसरों को भी शिक्षा से जोड़ेें। यह बातें नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष किताबुनिशा ने मंगलवार को मोहल्ला बलुहा नहर बालागंज स्थित दारुल उलूम इमामे आजम लिलबनात मदरसे में मिशन शक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि आधुनिक युग की बेटियां किसी भी दशा में बेटों से कम नहीं है। आज के युग में बेटियां आसमान की ऊंचाईयों छू रही है। हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर रही है। मां-बाप को भी अपनी बेटियों पर गर्व महसूस हो रहा है। बेटियां नाम रोशन कर रही है।
यह सब सिर्फ शिक्षा से ही पूरा हो रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार बेटियों व महिलाओं की सुरक्षा के लिए तमाम कार्यक्रम चला रहा है। प्रदेश सरकार की मिशन शक्ति कार्यक्रम बेटियों व महिलाओं के लिए मिशाल बन गई है।
महिला हेल्प डेस्क के साथ-साथ बेटियों को सुरक्षा दिलाने के लिए टोल फ्री नंबर 1090, 1076, 112 व 1098 मददगार साबित हो रहा है। मदरसा प्रबंधक मौलाना मोहम्मद उमर व प्रधानाचार्य रुबीना खान ने अतिथियों का स्वागत किया। रजिया इस्माईली व फरहीन खान आदि ने भी छात्राओं को मिशन शक्ति के बारे में बताया।
बलरामपुर से आनंद मिश्रा की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know