NCR News:भारत आगामी कुछ सालों में ओलिंपिक की मेजबानी करता हुआ दिख सकता है। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि हमारी सरकार 2048 ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी के लिए बोली लगाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए शहर में पुख्ता व्यवस्था की जाएगी।2021/22 के लिए सिटी बजट पेश करते हुए सिसोदिया ने कहा, 'स्पोर्ट्स को लेकर एक बड़ा सपना है, जो मैं इस सदन में पेश करना चाहता हूं। मेरा सपना है कि दिल्ली ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी करे। ग्रीस के एथेंस में 1896 में ओलिंपिक शुरू होने के बाद कभी ओलिंपिक टॉर्च दिल्ली नहीं पहुंचा है।'सिसोदिया ने कहा, '32वां ओलिंपिक गेम्स टोक्यो में होना है। अगले 3 ओलिंपिक के लिए भी बोली लग चुकी है। इसलिए हमारी सरकार एक ऐसा इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का सोच रही है, जिससे 39वां ओलिंपिक गेम्स 2048 में दिल्ली में हो। इसके लिए हम एक नया स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने की सोच रहे, जिसमें तमाम सुविधाएं होंगी।'सिसोदिया ने कहा, 'भले ही यह ज्यादा समय हो, लेकिन हमें 2048 ओलिंपिक से 10 साल पहले बोली लगानी होगी। साथ ही तमाम सुविधाओं वाला यूनिवर्सिटी तैयार करने के लिए भी 15 साल चाहिए होंगे। एक ऐसा वातावरण होगा, जिसमें हमारे खिलाड़ी देश के लिए कई सारे मेडल्स जीत कर ला सकें।'
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know