*दिनांक 27 मार्च 2021*

*प्रेस नोट , 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जनपद- बहराइच |*

*एसएसबी ने पकड़ी प्रतिबंधित वस्तुओ की खेप*

    बीते दिन शुक्रवार को एसएसबी 42वी वाहिनी की सीमा चौकी रुपैडिहा के जवानों की स्पेशल पेट्रोलिंग पार्टी  ने रुपैडिहा में प्रतिबंधित सामान सहित 01 नेपाली व्यक्ति को पकड़ लिया | सभी औपचारिकता पूर्ण करने के उपरांत पकडे गए व्यक्ति तथा प्रतिबंधित वस्तुओ को कस्टम स्टेशन रुपैडिहा को सुपुर्द कर दिया गया |
    कल मुखवीर के द्वारा सूचना मिली कि सीमा स्तम्भ संख्या 651/05 से कुछ अवैध सामान गैर कानूनी तरीके से भारत से नेपाल जाने की फिराक में है |तत्पश्चात सीमा चौकी रुपैडिहा के प्रभारी अनिल कुमार यादव, सहायक कमांडेंट ने तत्काल स्पेशल पेट्रोलिंग पार्टी गठित की जिसमें स.उ.नि. सिकंदर सिंह, संसार सिंह, तथा पवन कुमार यादव थे | पार्टी, तत्काल सूचना वाले स्थान को रवाना हो गयी | कुछ देर इंतजार करने के बाद पार्टी ने देखा कि एक ब्यक्ति कुछ सफ़ेद बोरियों को अपने पास इकठ्ठा किये हुए है | तथा उनमें से एक बोरी को  वह भारत से नेपाल को ले रहा था | जब पार्टी ने ब्यक्ति को रुकने के लिए कहा, तो वह बोरी को जमींन पर फेक कर भागने लगा | पार्टी ने घेराबन्दी कर व्यक्ति को सीमा स्तम्भ संख्या से करीब 50 मीटर अंदर भारतीय सीमा में पकड़ लिया | पूछताछ करने पर ब्यक्ति अपना नाम दमन खटिक पुत्र चिंकू खटिक, उम्र-28वर्ष , वार्ड संख्या, 15 जिला-बांके नेपाल बताया  | भागने का कारण पूछने पर ब्यक्ति ने बताया कि इन बोरियों में प्रतिबंधित वस्तुएं है जिन्हें मैं भारत से नेपाल को ले जा रहा था | पकडे जाने के डर से मैं भाग रहा था | चेक करने पर बोरियों में भारी मात्रा में मोटर साईकल मीरर, साईकिल ब्रेक पैडल, मोटर साईकिल एक्सेलेरेटर, इंडिकेटर, डीसी कनवर्टर, रेड बल्ब , हेड लाइट, रनिंग शूज, लेडीज सूट एवं विभिन्न प्रकार के कपड़ें एवं स्पीकर इत्यादी सामान पाया गया | तत्पश्चात सभी औपचारिकता पूर्ण करने के उपरांत कस्टम कार्यालय रुपैडिहा बहराइच, उत्तर प्रदेश को सुपुर्द कर दिया गया |


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने