*विभिन्न योजनाओं का विधायक व पूर्व सांसद ने किया लोकार्पण*


कटरा / इकौना (श्रावस्ती)। जिले में लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग सहित कई अन्य विभागों की विभिन्न परियोजनाओं का शनिवार को शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। इकौना के जगतजीत इंटर कालेज में डीएम की मौजूदगी में विधायक ने इसका लोकार्पण किया। कलेक्ट्रेट के तथागत सभागार में पूर्व सांसद ने लोकार्पण व शिलान्यास किया। जगतजीत इंटर कालेज इकौना में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में जिलाधिकारी टीके शिबू व श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडे ने 108 स्थलों पर कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित विकास के चार साल विधानसभा वार पुस्तिका का विमोचन किया गया।



मौके पर विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार को चार साल पूरे हो चुके हैं। सरकार ने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत सीताद्वार पर्यटन स्थल का 46.86 लाख रुपए से जीर्णोद्धार किया जाएगा। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के 25 विद्यालय अंग्रेजी मीडियम से संचालित किए गए हैं। मिशन शक्ति अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, हवाई पट्टी के बारे में जानकारी दी।


श्रावस्ती से रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने