परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को भाषा एवं गणित की बुनियादी शिक्षा में दक्षता प्राप्त करने के लिए शिक्षकों को
ब्लॉक संसाधन केंद्र उतरौला में दो दिवसीय आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, समृद्ध हस्तपुस्तिका, प्रिट रिच मेटेरियल एवं गणित किट पर आधारित शिक्षक प्रशिक्षण दिया
जा रहा है।
कोविड के दिशा निर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दो कक्ष में साठ अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
दो दिवसीय आफलाइन प्रशिक्षण का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी रामू प्रसाद ने किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि
बच्चों में गणित विषय का हौवा न बने या फिर गणित का नाम सुनते ही यह बहुत कठिन विषय है। यह सोच कर ही बच्चे न डरें। इसे लेकर शिक्षकों को प्रयास करना चाहिए।
भाषा या गणित का ज्ञान कराने में प्रिंट रिच सामग्री की मदद ली जा सकती है।
उन्होंने शिक्षकों व शिक्षा मित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों से यदि सीधे तौर पर पहाड़ा याद करने को कहा जाए तो शायद देर लगे या न याद कर पाएं। लेकिन चार्ट पर लिखकर उन्हें दिखाया जाए और सामूहिक याद कराया जाए तो आसानी से याद हो सकता है।
प्रिंट रिच सामग्री इस तरह की मदद शिक्षकों व बच्चों की करती है।
प्रशिक्षक एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) मुनव्वर अली, विक्रम सिंह, विजय कुमार यादव, अनवार अहमद ने प्रिंट रिच सामग्री का प्रयोग करना, मिशन प्रेरणा से परिचय, नए वातावरण के अनुसार कक्षा की छवि पर चर्चा , प्रेरणा लक्ष्य सूची, तालिका, समय सारणी , कालांश, हस्त पुस्तिका, आधार शिला के भाषा व गणित शिक्षण के बारे में बारीकी से जानकारी देते हुए फीडबैक लिया।
ए आर पी मुनव्वर अली ने बताया कि आफलाइन प्रशिक्षण के उपरांत ऑनलाइन प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, रेहाना खातून, कहकशां, राधा देवी,विनय कुमार सहित साठ अध्यापक, शिक्षा मित्र मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know