जिलाधिकारी ने किया सम्पर्क मार्ग का निरीक्षण 

बहराइच 02 मार्च। राज्य योजना सामान्य अन्तर्गत अन्य जिला मार्ग के तहत रू. 1733.56 लाख की लागत से निर्मित तहसील महसी को जनपद बहराइच मुख्यालय से 02 लेन मार्ग से जोड़ने हेतु रमपुरवा-शिवपुर-इमामगंज-नानपारा मार्ग के 0.00 से 10.00 कि.मी. में चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने तकनीकी समिति के साथ निरीक्षण कर सम्पर्क मार्ग की गुणवत्ता को परखा। श्री कुमार ने अपने सम्मुख रोड की लेन्थ एवं डेप्थ तथा रोड की क्रस्ट इत्यादि का जायज़ा लिया। सम्पर्क मार्ग की गुणवत्ता संतोषजनक पायी गयी। इस अवसर पर तकनीकी समिति के सदस्य अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रा.खण्ड आर.के. राम, जल निगम के सौरभ सुमन, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के ज्ञानेन्द्र कुमार, ए.डी.ई.एस.टी.ओ. दुर्गेश सिंह, अवर अभि. चन्द्र प्रकाश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने