स्लग :- हीरा नीलामी
1.पन्ना में शुरू हुई उथली हीरा खदानों से निकलने वाले हीरों की नीलामी।
2.नीलामी में आकर्षण का केंद्र बना 14.9 कैरेट का हीरा।
3.तीन दिन चलने वाली नीलामी में रखे जाएंगे कुल 255 नग हीरे।
4.हीरों को खरीदने की चाह में महाराष्ट्र, गुजरात, बम्बई सहित अन्य राज्यो से आये व्यपारी।
एंकर :- मंदिरो, झीलों और हीरों की नगरी पन्ना में उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी शुरू हो गई है। बतादे कि जिले की उथली खदानों से प्राप्त कुल 255 नग हीरो की नीलामी हीरा कार्यालय संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पन्ना में प्राम्भ हुई। यह नीलामी आज से प्रारंभ होकर कुल हीरो की नीलामी पूर्ण होने तक शासकीय अवकाश को छोडकर चालू रहेगा। प्रतिदिन सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक हीरो का निरीक्षण किया जाएगा तत्पश्चात उनकी बोली की जाएगी। इसमें उज्जवल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के लगभग 255 हीरे जिनका कुल वजन लगभग 253.06 कैरेट है। इनकी अनुमानित राशि लगभग 2 करोड से भी अधिक है। हीरों की इस नीलामी के सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र 14.9 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का हीरा बना हुआ है। जो अभी कुछ दिन पहले ही मजदूर रामप्यारे विश्वकर्मा निवासी एनएमडीसी कॉलोनी को अपने सात साथियों के साथ कृष्ण कल्याणपुर पट्टी की उथली हीरा खदान में मिला था।
बीओ :- 1 हीरा अधिकारी ने बताया कि आज से हीरो की नीलामी शुरू हो गई है। इच्छुक बोलीदार 5 हजार रूपये की अमानत राशि जमा करके बोली में भाग ले सकते हैं। उच्चतम बोली वाले बोलीदार को अंतिम निर्णय के तुरन्त बाद नीलामी राशि का 20 प्रतिशत तत्काल जमा करना होगा। शेष राशि 30 दिन में जमा करना अनिवार्य होगी। हीरों को खरीदने के लिए सूरत, गुजरात, बम्बई, राजिस्थान सहित अन्य प्रदेशों से भी हीरा व्यपारी शामिल हो रहे है।
हिंदी संवाद न्यूज़ जिला ब्यूरो रजनीश नामदेव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know