यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने का रेलवे का दावा फिसड्डी साबित होता दिख रहा है। शुक्रवार को हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन होने से बाल बाल बच गई। पार्सल यान कोच के आगे व पीछे के चारों चक्कों में चंदौली के पास ब्रेक बाइंडिंग होने से धुआं निकलने लगा। जानकारी होते ही रेल प्रशासन में खलबली मच गई।
संयोग अच्छा रहा कि गेटमैन के इशारे पर गार्ड ने ट्रेन रूकवा दी। हालांकि ट्रेन की स्पीड 130 की होने के कारण उसे गंजख्वाजा स्टेशन पर रोका गया। लापरवाही की हद तो यह है कि गंजख्वाजा स्टेशन पर गड़बड़ी को दूर करने की बजाए पीडीडीयू जंक्शन पर लाया गया। यहां गड़बड़ी को दूर किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know