उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षुओं द्वारा आज प्रशिक्षण केंद्र एस.आर.सी. मेमोरियल कान्वेंट स्कूल में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम किया गया जिसमें सभी प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं के द्वारा धूमधाम से होली मनाई, गई जिसमें प्रशिक्षुओ द्वारा रंग व गुलाल की बारिश करते हुए एक दूसरे के गले मिलते हुए मिष्ठान वितरण व नाच गाना का कार्य किया गया, इस मौके पर ट्रेनर व स्कूल प्रबंधक अभिनव चतुर्वेदी उर्फ प्रिंस ने बताया की होली हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक त्यौहार है जो सौहार्द का प्रतीक है जिसको सभी धर्मों के लोग हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई बड़ी तन्मयता से मनाते हैं,होली वसंत ऋतु में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण भारतीय और नेपाली लोगों का त्यौहार है। यह पर्व हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। होली रंगों का तथा हँसी-खुशी का त्योहार है। यह भारत का एक प्रमुख और प्रसिद्ध त्योहार है, जो आज विश्वभर में मनाया जाने लगा है, यह प्रमुखता से भारत तथा नेपाल में मनाया जाता है। यह त्यौहार कई अन्य देशों जिनमें अल्पसंख्यक हिन्दू लोग रहते हैं वहाँ भी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है।[2] पहले दिन को होलिका जलायी जाती है, जिसे होलिका दहन भी कहते हैं। दूसरे दिन, जिसे प्रमुखतः धुलेंडी व धुरड्डी, धुरखेल या धूलिवंदन इसके अन्य नाम हैं, लोग एक दूसरे पर रंग, अबीर-गुलाल इत्यादि फेंकते हैं, ढोल बजा कर होली के गीत गाये जाते हैं और घर-घर जा कर लोगों को रंग लगाया जाता है। इस मौके पर ट्रेनर मुकेश द्विवेदी, अंकु मिश्रा शिवा, जितेंद्र पांडे, अनूप दिवेदी, विकास द्विवेदी, शहजाद खान फूल चन्द्र गुप्ता,अमन,व प्रशिक्षु छात्रा ममता सिंह, शिखा सिंह, छोटकी सहित दर्जनों प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
रिपोर्ट- सूरज कुमार शुक्ला गोंडा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know