मथुरा || वृंदावन :विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग गेट नंबर 5 एवं निकासी गेट नंबर 4 लगभग डेढ़ महीने से सीवर के कारण को लेकर के खुदा पड़ा हुआ है नगर निगम का इस ओर कोई भी ध्यान नहीं है लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के साथ में खिलवाड़ किया जा रहा है गंदे सीवर के पानी में हो करके तीर्थयात्री निकलने के लिए विवश हो रहे हैं देश एवं विदेश में वृंदावन की छवि धूमिल हो रही है जबकि वृंदावन में महाकुंभ वैष्णव बैठक का आयोजन 12 वर्षों बाद में आता है अधिक भीड़ बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने को आती है यहां के स्थानीय नेता वार्ड नंबर 70 पार्षद का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है कई बार पार्षद इस समस्या से अवगत कराया गया मगर धीमी गति से कार्य चल रहा है ठेकेदार 2, 4 लेबर को लेकर के कार्य कर रहे हैं मेरा नगर निगम से अनुरोध है कि इस ओर ध्यान देकर के जल्द से जल्द इस काम को करवाएं विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर को जाने वाला एवं आने वाला मार्ग की हालत खराब सीवर के पानी में होकर के निकलने को मजबूर श्रद्धालु नगर निगम गहरी नींद में सोया हुआ है कछुआ की गति से हो रहा कार्य लगभग डेढ़ महीने से 200 मीटर भी नहीं हो पाया कार्य लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के साथ में हो रहा है खिलवाड़ यह स्थिति वार्ड नंबर 70 की है  विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग गेट नंबर 5 एवं निकासी गेट नंबर 4 लगभग डेढ़ महीने से सीवर के कारण को लेकर के खुदा पड़ा हुआ है नगर निगम का इस ओर कोई भी ध्यान नहीं है लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के साथ में खिलवाड़ किया जा रहा है | गंदे सीवर के पानी में हो करके तीर्थयात्री निकलने के लिए विवश हो रहे हैं देश एवं विदेश में वृंदावन की छवि धूमिल हो रही है जबकि वृंदावन में महाकुंभ वैष्णव बैठक का आयोजन 12 वर्षों बाद में आता है अधिक भीड़ बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने को आती है यहां के स्थानीय नेता वार्ड नंबर 70 पार्षद का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है कई बार पार्षद इस समस्या से अवगत कराया गया मगर धीमी गति से कार्य चल रहा है ठेकेदार 2, 4 लेबर को लेकर के कार्य कर रहे हैं मेरा नगर निगम से अनुरोध है कि इस ओर ध्यान देकर के जल्द से जल्द इस काम को करवाएं

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने