*बीएसएनएल की मोबाइल व ब्राडबैंड सेवाएं ध्वस्त*
बीएसएनएल की सेवाएं बाधित होने से लोग हुए परेशान
बलरामपुर। बीएसएनएल की मोबाइल व ब्राडबैंड सेवाएं रविवार दोपहर को ध्वस्त हो गईं। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मोबाइल व ब्राडबैंड सेवाओं के उपभोक्ताओं ने डीएम से समस्या का निराकरण कराने की मांग की है।
बीएसएनएल के मोबाइल व ब्राडबैंड सेवा के उपभोक्ता श्याम किशोर, मोहित, शकील अहमद, राजेश गुप्ता व प्रमोद आदि ने बताया कि रविवार की दोपहर अचानक नेटवर्क गायब हो गया। करीब चार घंटे तक ब्राडबैंड व मोबाइल की सेवाएं ठप रहने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मोबाइल सेवा चार घंटे बाद चालू हो गई लेकिन ब्राडबैंड की सेवा बाधित होने से कंप्यूटर के कार्य नहीं हो सके है। जिले के बीएसएनएल उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बीएसएनएल के उपभोक्ताओं ने डीएम से समस्या निराकरण कराने की मांग की है। डीएम श्रुति ने बीएसएनएल के अफसरों व कर्मियों को मोबाइल व ब्राडबैंड की सेवाओं में तत्काल सुधार कराने का निर्देश दिया है। बीएसएनएल के कर्मचारियों का कहना है कि ओएफसी रिंग क्षतिग्रस्त हो जाने से समस्या उत्पन्न हुई है। समस्या का निराकरण कराने का प्रयास किया जा रहा है।
बलरामपुर से आनंद मिश्रा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know