*जालौन**
प्रदेश सरकार के चार साल बे मिशाल
💐💐💐जालौन प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर ईमानदार जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह सेंगर बना जी के कुशल नेतृत्व में नगर के सेक्टर गणेश जी में बूथ क्रमांक 19 ,20,21 मोहल्ला,कटरा हिरदेशाह ,नरोभास्कर धर्मशाला पुरानी नझाई में पत्रक के द्वारा सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं के बारे में घर घर जाकर सम्पर्क किया गया और सरकार द्वारा कराये जा रहे विकास कर्यो की बिन्दुवार जानकारियां जनमानस को बताई गई ।।इस मौके पर नगर अध्यक्ष अभय प्रताप राजावत,जिलाकार्यसमती सदस्य सोनू चौहान,गिरीश गुप्ता जी संजू मिश्रा ,लालन ताम्रकार, अनिकान्त श्रीवास्तव सेक्टर सयोजक ,अखिलेश गुप्ता, महामंत्री कुँवर सिंह यादव,प्रदीप सक्सेना, नगर उपाध्यक्ष मीनू सेंगर, गोलू श्रीवास्तव ,राजीव मिश्रा ,वरुण निगम आदि,मौजूद रहे।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know