जनपद बहराइच/नानपारा

*नानपारा श्याम मंदिर में धूमधाम से फागुन मेले का हुआ शुभारंभ* 

*दूर-दूर से निशान लेकर पैदल पहुंचे श्याम भक्त..... इत्र और गुलाल से महक उठा नानपारा धाम*


बहराइच/नानपारा, । आदर्श नगर नानपारा में गुरुवार को फागुन मेला का हुआ भव्य शुभारंभ....
श्री श्याम प्रभु एवं रानी सती दादी मंदिर नानपारा स्टेशन रोड से निशान यात्रा निकाली गई..... 
ये निशान यात्रा मंदिर मार्ग स्टेशन रोड होते हुए विश्वनाथ मंदिर तक और उसके बाद वापस पुन: मंदिर आ गई दूसरी ओर से रुपईडीहा बाजार,बरदहा बाज़ार, मटेरा, महिनिपुरवा और भी अन्य स्थानों से निशान को लेकर नंगे पांव पैदल यात्रा करते हुए अबीर गुलाल और जयकारा लगाते हुए श्री श्याम मंदिर पहुंच कर श्री श्याम बाबा के चरणों में निशान अर्पित किया...... 
भारी संख्या में मौजूद थे श्याम भक्त और नानपारा धाम में उमड़ा भक्ति का सैलाब....
इस सतरंगी उत्सव पर केशरी पोद्दार, उमा पोद्दार,निधि पोद्दार,नेहा पोद्दार, सलिनी पोरवाल और भी आदि महिलाए/श्याम भक्त इस सतरंगी फागुन मेले में शामिल थी....

बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने