*सरकारी योजनाओं से बेटियां बनेंगी आत्मनिर्भर*


बलरामपुर। सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर बेटियां व महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी। जरूरत है उन्हें अपनी इच्छाशक्ति व आत्मबल बढ़ाने की। यह बातें शुक्रवार को मिशन शक्ति के तहत जिले में सरकारी संस्थाओं व विभिन्न संगठनों की तरफ से आयोजित अभियान में अधिकारियों ने कहीं। इस दौरान बेटियों व महिलाओं को जागरूक किया गया।
पचपेड़वा ब्लॉक की सहकारी समिति हरखड़ी मारवाड़ी मोहल्ला में मिशन शक्ति योजना के तहत सहकारिता परिवार की ओर से 35 महिलाओं को केंद्र व प्रदेश सरकार की महिला सशक्तिकरण योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। अपर जिला सहकारी अधिकारी जावेद अख्तर के नेतृत्व में कार्यक्रम के दौरान बेटियों व महिलाओं को कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, वन स्टाप सेंटर व स्वयं सहायता समूह के गठन आदि की जानकारी दी गई। बेटियों व महिलाओं को आत्मबल व इच्छाशक्ति बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।


बलरामपुर से आनंद मिश्रा की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने