*प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी जी की गड्ढा मुक्त सड़क योजना के तहत कालपी नगरवासी गड्ढों में ढूंढ रहे सड़क*

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गड्डा मुक्त सड़क योजना केवल हवा हवाई*

कालपी: मामला उ. प्र. के जनपद जालौन की नगर कालपी का है जहाँ मुख्य बाजार की सड़क मुन्ना फुल पावर चौराहे से लेकर टरननगंज चौराहा होते हुए ग़ल्ला मंडी को जोड़ने वाली सड़क आज भी मरम्मत को मोहताज  है। इस बड़े बड़े गड्ढों वाली सड़क पर जाने कितनी घटनाएं आयेदिन होती रहतीं हैं लेकिन आला अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगती। आपको बताते चलें इस बाबत नगर पालिका चेयरमैन जगजीवन अहिरवार से बात की गयी तो चेयरमैन साहब NHAI के कर्मचारियों को ढीला-पोली को जिम्मेदार ठहराते हुए स्वयं ने अगले वित्तीय बजट के अनुसार प्राथमिकता में इस सड़क का निर्माण कराने का आश्वासन दिया और साथ में मजदूरों को भी सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ लेने की अपील की तथा सब्जी व फल आदि की ठेली लगाने वाले दुकानदारों के लिये बिक्री हेतु जगह निश्चित करने का आश्वासन भी दिया।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने