उपजिलाधिकारी ने कस्बे में स्थित शराब की दुकानों का किया औचक निरीक्षण।
मोतीपुर बहराइच। मिहींपुरवा कस्बे में स्थित शराब की दुकानों का उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर यादव ने मंगलवार को सरकार की मंशानुरूप छापेमारी करते हुए शराब के स्टाक और अभिलेखों का निरीक्षण किया। छापेमारी से क्षेत्र के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। उपजिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मोतीपुर थाना प्रभारी मधुपनाथ मिश्र एवं आबकारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह के साथ मिहींपुरवा कस्बे में स्थित अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि ग्राम सभा कुड़वा की देशी शराब की दुकान की कैंटीन में कुछ बियर व अंग्रेजी शराब की बोतलें पायी गयी हैं। जिसकी जांच कर कार्यवाही की जायेगी । निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टाक और अभिलेखों की जांच की। एसडीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शराब की दुकानो के अगल-बगल शराब पीता हुआ ग्राहक न पाया जाए। शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक ही खुलेगी। देशी शराब की दुकान के आस पास फैली गंदगी देखकर उपजिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर दुकानों के आस पास गंदगी पाई गई तो संबंधित अनुज्ञापियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाही की जाएगी। निरीक्षण मे मोतीपुर थाना के हमराही एवं आरक्षी भी मौजूद रहे।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know