मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी में दैनिक जागरण द्वारा आयोजित “आगे बढ़ता उत्तर प्रदेश” कार्यक्रम के समापन सत्र को सम्बोधित किया

आज प्रदेश ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस’ में देश में दूसरे स्थान पर आ गया है

निजी क्षेत्र में अब तक 03 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश हुआ,
इसके माध्यम से 35 लाख युवाओं को रोजगार व नौकरी के साथ जोड़ा गया

राज्य सरकार ने अपराध के प्रति जीरो टॉलरेन्स की नीति अपनायी है
 
जनता को सहूलियत देने के उद्देश्य से
राज्य सरकार ने बजट में कोई अतिरिक्त कर नहीं लगाया
 
वर्ष 2017 से पूर्व वैट और जी0एस0टी0 के तहत 49 हजार करोड़ का राजस्व
प्राप्त होता था, जो अब बढ़कर एक लाख करोड़ रुपए हो गया है: मुख्यमंत्री
 
राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को नौकरियां
और रोजगार उपलब्ध कराने के प्रति अत्यन्त संवेदनशील है

राज्य सरकार द्वारा विगत 4 वर्ष में 4 लाख सरकारी नौकरियां युवाओं
को उपलब्ध करायी गयी हैं, जबकि 1.5 करोड़ से अधिक
युवाओं को स्वरोजगार में नियोजित किया गया

राज्य सरकार द्वारा लागू ‘मिशन शक्ति’ से
महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के कार्य हो रहे हैं
 
आज प्रदेश में एयरपोर्ट, हवाई पट्टी विकास, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे, बलिया विंग एक्सप्रेसवे के कार्य हो रहे हैं

प्रदेश के किसानों को उनकी फसलों का उचित
मूल्य दिलाने के लिए एम0एस0पी0 की व्यवस्था लागू

किसानों को उनका भुगतान डी0बी0टी0 के माध्यम से किया जा रहा है
 
प्रदेश के प्रतियोगी छात्र-छात्राओं की निःशुल्क कोचिंग
के लिए ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’ को लागू किया गया है
 
लखनऊ: 15 मार्च, 2021

     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी में दैनिक जागरण द्वारा आयोजित “आगे बढ़ता उत्तर प्रदेश” कार्यक्रम के समापन सत्र को सम्बोधित किया। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा 04 वर्ष में किए गए रिकॉर्ड कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अपार संभावनाओं का प्रदेश है। वर्ष 2017 से पहले यह ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस’ में देश में 14वें स्थान पर था, आज व्यापार का वातावरण बना है और प्रदेश ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस’ में देश में दूसरे स्थान पर आ गया है। आज प्रदेश में तेजी के साथ निजी निवेश हो रहा है। निजी क्षेत्र में अब तक 03 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश हुआ है। इसके माध्यम से 35 लाख युवाओं को रोजगार व नौकरी के साथ जोड़ा गया है।
    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से आज उत्तर प्रदेश नई पहचान के साथ नए उत्तर प्रदेश के रूप में प्रस्तुत हो गया है। कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई। राज्य सरकार ने अपराध के प्रति जीरो टॉलरेन्स की नीति अपनायी है। इसके तहत माफियाओं द्वारा अर्जित 1000 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध संपत्तियों का जब्तीकरण किया गया है। इस सरकार के कार्यकाल के दौरान राज्य में कोई भी दंगा नहीं हुआ है। माफियाओं की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चले।
    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सरकार की नीति और नीयत स्पष्ट है। जनता को सहूलियत देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने बजट में कोई अतिरिक्त कर नहीं लगाया। सही क्रियान्वयन से कर चोरी रुकी और राजस्व में बढ़ोतरी हुई। वर्ष 2017 से पूर्व वैट और जी0एस0टी0 के तहत 49 हजार करोड़ का राजस्व प्राप्त होता था, जो अब बढ़कर एक लाख करोड़ रुपए हो गया है। आबकारी में वर्ष 2017 से पहले 11-12 हजार करोड़ रुपए राजस्व मिलता था, अब 35 से 36 हजार करोड़ रुपए मिल रहा है। स्टाम्प एवं निबंधन में 09 से 10 हजार करोड़ रुपए मिलता था, जो अब 23 से 25 हजार करोड़ मिलता है। मंडी शुल्क में 600 से 800 करोड़ रुपए मिलता था, अब दो हजार करोड़ रुपए प्राप्त होता है। इसी प्रकार पूर्व में माइनिंग से उत्तर प्रदेश को मात्र 1300 से 1400 करोड़ रुपए की आय ही होती थी, जो अब बढ़कर 4200 से 4400 करोड़ रुपये हो गयी है। यह चुस्त प्रशासन, सही नीयत तथा भ्रष्टाचार पर अंकुश का परिणाम है।
     मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को नौकरियां और रोजगार उपलब्ध कराने के प्रति अत्यन्त संवेदनशील है। राज्य सरकार द्वारा विगत 4 वर्ष में 4 लाख सरकारी नौकरियां युवाओं को उपलब्ध करायी गयी हैं, जबकि 1.5 करोड़ से अधिक युवाओं को स्वरोजगार/एम0एस0एम0ई0 में नियोजित किया गया।
मुख्यमंत्री जी ने वर्ष 2019 में आयोजित प्रयागराज कुंभ का उल्लेख करते हुए कहा कि इसमें 24 करोड़ श्रद्धालु आए। सुरक्षा, स्वच्छता व सुव्यवस्था से प्रदेश की छवि नए तरीके से उभरी। कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना का सबसे बेहतर प्रबंधन हुआ है। उत्तर प्रदेश बड़ी आबादी वाला प्रदेश है, इसलिए यहां चुनौतियां भी हैं। सुशासन से यहां ईज आफ लिविंग बेहतर हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक प्रदेश में 40 लाख से अधिक गरीबों को आवास दिए गए। इसी प्रकार 1.38 करोड़ घरों में निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए गए हैं। 87 लाख से अधिक लोगों को वृद्धावस्था, महिला व दिव्यांगजन पेंशन दी गई हैं। ‘हर घर नल’ योजना के तहत 30,000 ग्राम पंचायतों में शुद्ध पेयजल योजना लागू की गई है।
     मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर 24 घण्टे, तहसील मुख्यालय में 21 से 22 घण्टे, ग्रामीण क्षेत्र में 16 से 17 घण्टे बिजली आपूर्ति दी जा रही है। आने वाले समय में पूरे प्रदेश में 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति देने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
    मुख्यमंत्री जी ने कहा कि काफी लम्बे समय से पूरा पूर्वांचल इंसेफेलाइटिस जैसी जानलेवा बीमारी से ग्रसित था और इससे बड़े पैमाने पर मौतें होती थीं। वर्तमान सरकार के अथक प्रयासों, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति और स्वच्छता से इस बीमारी पर नियंत्रण पाया गया है। अब इस बीमारी से होने वाली मृत्यु दर में 91 प्रतिशत की कमी आयी है।  
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लागू ‘मिशन शक्ति’ से महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के कार्य हो रहे हैं। 1,535 थानों में महिला हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि के माध्यम से लाखों महिलाएं लाभान्वित व सशक्त हुई हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर एवं कनेक्टिविटी से परिवेश बदला है। आज प्रदेश में एयरपोर्ट, हवाई पट्टी विकास, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे, बलिया लिंक एक्सप्रेसवे के कार्य हो रहे हैं। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उत्तर प्रदेश अपार संभावनाओं का प्रदेश है। अयोध्या नगरी नए रूप में सामने आ रही है। पर्यटन रोजगार का साधन बन रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिला मुख्यालय को 04 लेन से तथा तहसील मुख्यालयों और विकास खण्ड मुख्यालयों को 02 लेन से जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। पिछले 4 वर्ष में 1.25 लाख करोड़ रुपए गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया। किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य दिलाने के लिए एम0एस0पी0 की व्यवस्था लागू करते हुए उनसे प्रोक्योरमेन्ट किया जा रहा है। किसानों को उनका भुगतान डी0बी0टी0 के माध्यम से किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज प्रदेश के लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मेट्रो रेल सेवा प्रारम्भ हो चुकी है। इस समय दिल्ली से मेरठ के लिए रैपिड रेल का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। कानपुर और आगरा में मेट्रो का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। नवम्बर, 2021 तक इन दोनों शहरों में मेट्रो रेल का संचालन शुरू हो जाएगा। अन्य शहरों को भी मेट्रो रेल से जोड़ने की कार्यवाही युद्ध स्तर पर चल रही है।
आज उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य है। प्रति व्यक्ति आय दोगुना हुई। प्रदेश के प्रतियोगी छात्र-छात्राओं की निःशुल्क कोचिंग के लिए ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’ को लागू किया गया है। इससे 10 लाख युवा जुड़ चुके हैं। श्रमिकों के बच्चों की निःशुल्क शिक्षा के लिए 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना की जा रही है। उत्तर प्रदेश में प्रकृति व ईश्वर की असीम कृपा है, यहां की भूमि उर्वरा है।
काशी का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि धर्म और अध्यात्म के साथ ही शिक्षा के प्रमुख केन्द्र के रूप में काशी ने अपनी पहचान बनायी है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में काशी अपनी पुरातन काया और नये कलेवर के साथ वैश्विक मंच पर एक नयी चमक बिखेर रही है। आज यहां सभी कार्य पूरी प्रतिबद्धता के साथ हो रहे हैं। काशी के प्रति प्रधानमंत्री जी के विजन को आज पूरी तरह से साकार किया जा रहा है।
फोरम के एक सत्र में अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना श्री नवनीत सहगल ने एक जनपद-एक उत्पाद (ओ0डी0ओ0पी0) के महत्व व इस पर हुए कार्य, रोजगार सृजन, औद्योगिक उत्पादन आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला। मण्डलायुक्त वाराणसी श्री दीपक अग्रवाल ने श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना का पावरप्ले प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। मण्डलायुक्त आजमगढ़ श्री विजय विश्वास पंत ने प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर एवं कनेक्टिविटी के कार्यों का उल्लेख किया।
उल्लेखनीय है कि दैनिक जागरण समाचार पत्र समूह द्वारा वाराणसी में जागरण फोरम-2021 आयोजित किया गया है। इसका विषय ‘आगे बढ़ता उत्तर प्रदेश’ है। इस फोरम के उद्घाटन सत्र को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी ने सम्बोधित किया, जबकि प्रथम सत्र ‘उत्तर प्रदेश के विकास में ओ0डी0ओ0पी0 की भूमिका’, दूसरा सत्र ‘खेतों में उतरता विज्ञान’, तीसरा सत्र ‘कनेक्टिविटी का नया मैप’, चौथा सत्र ‘बनारस: रिवाज और मिजाज’ तथा पांचवां सत्र ‘श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर: संकल्पना, निर्माण और परिणाम’ पर केन्द्रित था। समापन सत्र को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सम्बोधित किया।
-------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने