माधौगढ़ कोतवाली में तैनात अतिरिक्त इंस्पेक्टर को मिली कोतवाली उरई की कमान , पुलिस स्टाफ ने दी भावभीनी विदाई

माधौगढ (जालौन) - 
कोतवाली माधौगढ़ में तैनात अतिरिक्त इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत विनोद कुमार पाण्डेय का उरई की कमान मिलने पर  उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।  कोतवाली परिसर में आयोजित विदाई समारोह की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक बीएल यादव ने की।
विदाई समारोह में कोतवाली माधौगढ़ तथा चौकी बंगरा के अलावा कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए बी एल यादव ने कहा कि विनोद पाण्डेय एक ईमानदार अफसर के साथ-साथ एक सुलझे हुए इंसान है।उनके कार्यकाल के दौरान कोतवाली सर्किल क्षेत्र को कानूनी ढंग से चलाने  में काफी सहूलियत मिली। हालांकि यदि कहा जाये तो उन्होंने अपने से छोटे पुलिस पदाधिकारियों को भी हर काम में इज्जत बख्शा और कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए हमेशा प्रेरित करते है पुलिस प्रशासन उनके द्वारा दिए गए योगदान की सराहना करता है विदाई समारोह में भावुक होते हुए विनोद पाण्डेंय ने अपने कार्यकाल के दौरान सभी थाना के दरोगा तथा सिपाहियों का सहयोग देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान अगर ड्यूटी के वक्त भी कभी ऊंची आवाज से किसी का दिल दुखा हो तो उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं। इसी दौरान विदाई समारोह में उनका स्वागत प्रभारी निरीक्षक व पुलिस स्टाफ ने फूल‌माला पहनाकर उपहार स्वरूप भेंट कर स्वागत किया व कोतवाली उरई की कमान मिलने पर बधाई दी इस विदाई समारोह के अवसर पर उपनिरीक्षक रामबीर सिंह , योगेन्द्र सिंह ,जितेन्द्र सिंह सोनू श्रीवास्तव धीरेंद्र पटेरिया सिपाही पंकज यादव , शिवज्योती , विकास , अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा ।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने