*बारात के स्वागत मे नगर के मार्ग पुष्पो से पॉट दिए*
कुक्षी- महाशिवरात्री पर्व नगर मे बडी धुमधाम से मनाया गया मंदिरो के विशेष साज सज्जा कि गई वही तलावडी रोड से शिव बारात निकाली गई जो पुरा नगर शिवमय हो गया जिसको लेकर शिवभक्तो द्वारा काफी दिनो से तैयारी की जा रही थी जिसका मूर्त रूप आज बारात मे विशाल जन सैलाब के रूप मे दिखाई दिया जहॉ बारात के आगे रंगी रांगोली बनाई जा रही थी वही घोडे पर भोले बाबा सवार थे एक खुले वाहन पर शंकर पार्वती नृत्य करते चल रहे थे साथ ही रथ पर एक युवक युवती का जोडा आकर्षक श्रंगार के साथ शिव पार्वती बने बैठे थे शिवडोला उठाए युवा भी चल रहे थे ब्रजवासी युवाओ की टोली डमरू व झांज मंजिरे बजाए चल रही थी वही बच्चे शिव गण बने एक गाडी पर सवार थे साथ ही डीजे की धुन पर युवा थिरक रहे थे महिलाए भी एक ड्रैस कोड मे बडी सख्या मे उत्साह के साथ सम्मिलित थी वही पुरूष साफा बॉधे हुए थे विभिन्न दलो द्वारा कलाकृति प्रस्तुत कि गई | शिव बारात के स्वागत मे नगर के मार्ग पुष्पो से पॉट गये | बारात का स्वागत भाजपा नगर मंडल, भावसार समाज,पाटीदार समाज,सर्व ब्राम्हण समाज,भावसार बंधु(मुकेश,कमल),कोयला मोची समाज, ब्रजवासी समाज,चौकसी ज्वेलर्स , सराफा एसोशियन, डीएम ग्रुप नगर काग्रेंस आदि संगठनो द्वारा किया गया बारात नगर के तलावडी रोड से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्ग पाटीदार मोहल्ला,भावसार मोहल्ला,लोनी दरवाजा,सोनी मोहल्ला मंलवारिया,घंटाघर,कचहरी चौक से होते हुए सरकारी मंदिर पहुँची जहॉ शिव आरती व महाप्रसादी वितरित की गई|
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know